40 बोतल निकोटिन युक्त सीरफ के साथ महिला गिरफ्तार

मधेपुरा। सदर थाना अंतर्गत न्यू बस स्टैंड के समीप सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रतिबंधित निकोटिन युक्त कफ सीरप बेचते महिला खुशबू राज को 40 बोतल कफ सीरप के साथ गिरफ्तार किया। अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने के आरोप में औषधि निरीक्षक के आवेदन पर गिरफ्तार महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि न्यू बस स्टैंड के समीप एक महिला प्रतिदिन प्रतिबंधित कफ सीरप बेचने का कारोबार कर रही है। सूचना पर दारोगा राम कुमार सिंह को दल बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस की गाड़ी बस स्टैंड के समीप जैसे पहुंची तो देखा कि एक महिला हाथ में झोला रखे हुए है। पुलिस को आता देख महिला भागने लगी। महिला पुलिस ने दौड़कर उक्त महिला को पकड़ लिया। झोले की तलाशी ली गई तो झोले से 40 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद हुआ। महिला खुशबू राज को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। थाना में प्राथमिकी दर्ज कर महिला को जेल भेजा जा रहा है।

सरकारी आदेश के बावजूद पंचायतों में नहीं हुआ मास्क व साबुन का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार