चंवर में गए बच्चे की तालाब में डूबने से मौत

गोपालगंज : फुलवरिया थाना क्षेत्र के सवनही गोपाल गांव के समीप चंवर में स्थित तालाब में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया एक बच्चा तालाब में डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण बच्चे को तालाब से निकाल कर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत होने के बाद स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए बच्चे के शव को लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से सवनहीं गोपाल गांव का माहौल गमगीन हो गया है। बताया जाता है कि सवनहीं गोपाल गांव निवासी मोहम्मद शकील का पुत्र दस वर्षीय पुत्र अरशद मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ गांव के समीप चंवर में तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान ही अरशद पानी में डूब गया। अरशद को पानी में डूबते देख बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण बच्चे को तालाब से निकाल कर उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां बच्चे की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बच्चे को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए, इलाज के दौरान ही अरशद की मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चे की मौत के बाद स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर लेकर चले गए। बच्चे की मौत से सवनहीं गोपाल गांव का माहौल गमगीन हो गया है। स्वजनों के चित्कार से लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

आपसी विवाद में फरसा से हमला, दंपति सहित पांच लोग घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार