बीएनएमयू से अभिलेख प्राप्त होते ही शीघ्र होगा 49 कर्मियों को वेतन भुगतान

पूर्णिया। फारबिसगंज महाविद्यालय के 49 कर्मियों के वेतन के संबंध में पूर्णिया विश्वविद्यालय सकारात्मक ढंग से कार्य कर रहा है। विवि के कुलसचिव डॉ. पटवारी यादव ने कहा है कि इनकी नियुक्ति भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के द्वारा वर्ष 2017 में की गई थी, इसलिए इन कर्मचारियों के नियुक्ति से संबंधित सभी मुख्य अभिलेख बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पास है। इन अभिलेखों को उपलब्ध कराने के लिए बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को दो बार पत्र लिखा गया है। परंतु आज तक इन कर्मचारियों से संबंधित मूल संचिका पूर्णिया विश्वविद्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई है। चूंकि इनका वेतन भुगतान प्रथम बार होना है, इसलिए नियुक्ति से संबंधित सारे अभिलेख की जांच करना आवश्यक है। इस संबंध में शिक्षा विभाग और राजभवन के प्रमुख सचिव के मार्गदर्शन पर इनके भुगतान संबंधित प्रक्रिया को जांच कर भुगतान करना होगा। पूर्णिया विश्वविद्यालय इन सभी कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए सकारात्मक पहल कर रहा है। उन्होंने कहा है कि वेतन के लिए वर्तमान लॉकडाउन काल में धरना-प्रदर्शन उचित नहीं है। बीएन मंडल विश्वविद्यालय से अभिलेख उपलब्ध हो जाने पर शीघ्रता-शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। कुलसचिव ने इन कर्मियों से घोषित धरना प्रदर्शन को वापस लेने की बात कही है, ताकि विश्वविद्यालय का दैनिक कार्य सुगमता पूर्वक हो सके।

जिले में 99 कोरोना संक्रमित, 159 संदिग्धों का हुआ सैंपल कलेक्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार