एसडीओ ने धरहरा प्रखंड मुख्यालय का किया औचक निरीक्षण

मुंगेर । मंगलवार को सदर एसडीओ खगेशचंद्र झा ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मुख्य रूप से जीविका द्वारा नया कार्ड बनाने के लिए जमा किए गए आवेदन की जांच की गई। उन्होंने मौके पर ही जीविका के बीपीएम अनिल कुमार को बुलाया एवं दो दिनों के अंदर जांच कर सभी आवेदन अनुमंडल कार्यालय में जमा करने को कहा। एसडीओ खगेशचंद्र झा ने बताया कि प्रखंड के पात्र बिना राशन कार्ड के लोगों का शीघ्र राशन कार्ड बनाया जाएगा। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले धरहरा दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या एक के करीब दर्जनों बिना कार्डधारी लाभुक ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया था एवं नया कार्ड बनाने की मांग की थी। साथ ही धरहरा दक्षिणी के मुखिया अजय कुमार सिंह ने बताया था कि धरहरा दक्षिण पंचायत से लगभग 300 व्यक्तियों का नया कार्ड बनने के लिए आवेदन जमा हुआ है। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीण उत्तेजित हैं और बार-बार जनप्रतिनिधियों के घर का चक्कर लगा रहे हैं। आज निरीक्षण के क्रम में एसडीओ ने शीघ्र कार्य के निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसडीओ के औचक निरीक्षण से आवेदकों में नया राशन कार्ड बनने की उम्मीद जगी है।

माताडीह में सैनिटाइजर व मास्क वितरण नहीं किए जाने से आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार