पुलिस ने वाहन जांच में वसूले 52 लाख

पूर्णिया । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 68 दिनों के लॉकडाउन में पुलिस ने सख्ती से वाहन जांच कर नियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गयी। इस दौरान पुलिस ने वाहन जांच कर 52 लाख रुपये जुर्माना राशि वसूल किया। नियम का उल्लंघन करने वाले 1950 वाहनों का चालान काटा गया। वाहन चालकों पर कार्रवाई कर पुलिस ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने में अपनी भूमिका निभाई। इसके लिए पुलिस ने जिले में लॉकडाउन के शुरुआत से लेकर अंत तक धीरे-धीरे वाहन चेकपोस्ट की संख्या बढ़ाती रही। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र सहित विभिन्न अनुमंडल क्षेत्र में 80 चेकपोस्ट बनाकर वाहन जांच किया गया। पुलिस प्रतिदिन सभी चेकपोस्ट सहित चौक-चौराहे पर सघन वाहन जांच करते रहे। अब लॉकडाउन बाद अनलॉक वन शुरू होने से पुलिस कार्रवाई भी कम हुई है। लॉकडाउन के दौरान पुलिस कार्रवाई में वाहन चालकों से वसूले गए जुर्माना राशि को देखे तो प्रतिदिन औसतन 75 हजार रुपये का चालान काटा गया। वाहन जांच कर लॉकडाउन का पालन कराने में थाना पुलिस सहित यातायात पुलिस जुटी रही।

जिले में 99 कोरोना संक्रमित, 159 संदिग्धों का हुआ सैंपल कलेक्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार