निजी जमीन पर सड़क निर्माण कराने का विरोध

मुंगेर । प्रखंड क्षेत्र के बढौना गांव में पुल निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसी कार्य को लेकर संवेदक द्वारा निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। परिणाम स्वरूप मामले को लेकर जमीन मालिक ने एसडीओ को लिखित आवेदन देकर सारे मामले से अवगत कराया है। आवेदन में ग्रामीण जमीन मालिक बढौना निवासी सुभाषचंद्र देव ने कहा कि बढ़ौना गांव के 3.7 किलोमीटर पर पुल का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें संवेदक द्वारा निजी जमीन में जबरन सड़क निर्माण कार्य का प्रयास किया जा रहा है। जबकि बिहार सरकार की जमीन उक्त स्थल के समीप उपलब्ध है। सरकारी अमीन द्वारा पिलर भी गाड़ा गया है। फिर भी मेरे जमीन में सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। मामले में उन्होंने कार्य पर रोक लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की बात कही। आवेदन की प्रतिलिपि डीएम मुंगेर तथा शामपुर थाना प्रभारी को भी दी गई है। इधर मामले को लेकर बढौना गांव में तनाव की भी स्थिति देखी जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मई माह में ग्रामीणों द्वारा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भी सारे मामले से अवगत कराया गया था। इधर इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की तहकीकात कराई जाएगी।

माताडीह में सैनिटाइजर व मास्क वितरण नहीं किए जाने से आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार