धान का बीज खरीदने बाजार में पहुंच रहे किसान

रोहिणी नक्षत्र चल रही है। इसको लेकर किसान धान का बीज डालने में जुटे हुए हैं। बधार में स्थित अपने बिचड़ा के खेत को किसान तैयार कर रहे हैं। किसान बिचड़ा का खेत तैयार करने के साथ ही धान का बीज खरीदने बाजार में पहुंच रहे हैं। इसके चलते भभुआ नगर सहित प्रखंडों के बाजारों में स्थित बीज की दुकानों पर किसानों की संख्या अधिक देखी जा रही है। विभिन्न तरह के धान के बीज की खरीदारी कर किसान खेत में धीरे-धीरे डालने का कार्य भी शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार बीज की दुकानों पर गंगा कावेरी, मोती, हाइब्रिड आदि किस्म के धान के बीज की मांग अधिक है। बता दें कि धान का कटोरा के नाम से विख्यात कैमूर जिला के किसान धान की खेती में काफी रुचि लेते हैं। इसके चलते रोहिणी नक्षत्र से ही जिले में धान का बिचड़ा तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाता है। लेकिन पानी की कमी के चलते अधिसंख्य किसान रोहिणी नक्षत्र में धान का बीज डालने से वंचित रह जाते हैं। जो बारिश होने या नदी आदि जलस्त्रोत में पानी आ जाने के बाद ही बीज डाल पाते हैं। वर्तमान समय में जहां नहरों में पानी है या बोरिग या सबमर्सिबल की व्यवस्था है उन्हीं किसानों द्वारा धान का बीज डाला जा रहा है। वहीं धान की खेती करने के लिए किसान मोटर मशीन व अपने ट्रैक्टर की मरम्मत भी करा रहे हैं।

कैमूर जिले में 75.8 प्रतिशत छात्र-छात्रा हुए उत्तीर्ण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार