अस्पताल परिसर की झाड़ी में मिली उपयोग हुई पीपीई किट, सनसनी

बेतिया। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। डीएम कुंदन कुमार स्वयं इसकी मॉनीटरिग करते हैं। चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन संजीदा है। बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। किसी चिकित्सक या चिकित्सा कर्मी का उपयोग किया हुआ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई)किट मैनाटांड़ अस्पताल परिसर में एक झाड़ी में मिला है। झाड़ी में पीपीई किट को देख लोग भयभीत हैं। हालांकि उपयोग के बाद पीपीई किट के निस्तारण के लिए भी प्रशासन की ओर से व्यवस्था बनाई गई। एक एजेंसी को पीपीई किट के निस्तारण की जिम्मेदारी दी गई है। कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से किए गए पुख्ता इंतजाम के बावजूद ये चूक कैसे हुई, लोग इसकी जांच कराने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रशासन की ओर से इसे गंभीरता के साथ नहीं लिया जा रहा है। बुधवार की सुबह में झाड़ी में पीपीई किट फेंके जाने की सूचना पर कई गणमान्य लोग अधिकारियों को जानकारी दिए। लेकिन दोपहर तक पीपीई किट उसी तरह से झाड़ी में पड़ा रहा है। बता दें कि गांव की बकरियां चरने के लिए उधर घूस जाती हैं। ऐसे में उन्हें संक्रमित होने एवं संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ गई है। बाहर से आए प्रवासी ऋषि खवास, मनोज दिसवा, शंभू दिसवा आदि ने बताया कि उपयोग कर फेंके गए किट से संक्रमण फैलने की प्रबल संभावना है। उधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार चौधरी ने बताया कि पीपीई किट के निस्तारण की व्यवस्था है। अगर वह झाड़ी में फेंका हुआ है तो गलत है। स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया है कि उसे अविलंब हटवाएं। देर शाम जलाई गई पीपीई किट

व्यवसाय ने पकड़ी रफ्तार, वाहनों की बिक्री में उछाल यह भी पढ़ें
देर शाम में पीपीई किट को झाड़ी में हीं जलाया गया है। जलाने के दौरान भी जल्दीबाजी दिखाई गई है। अभी भी कुछ अवशेष मौके पर पड़ा हुआ है। मास्क और ग्लब्स के अधजले टुकड़े वहां पर पड़े हुए हैं। अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है कि किसी तरह से पीपीई किट झाड़ी में पहुंचा। कोट
पीपीई किट को फेंकना गंभीर बात है। इसका उपयोग स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी एवं कर्मी हीं करते हैं। सूचना मिलते हीं संबंधित विभाग को अलर्ट किया गया है।
राजकिशोर प्रसाद शर्मा, बीडीओ, मैनाटांड़
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार