चानन में नौ कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप

लखीसराय । चानन प्रखंड क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या अब नौ पहुंच गई है। बुधवार को चानन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सबसे अधिक हड़कंप हाईस्कूल मननपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर रहने वाले प्रवासी मजदूरों के बीच है। वहां रहने वाले छह प्रवासियों को कोरोना जांच के लिए बीते एक जून को स्वाब लेकर भेजा गया था। वहां छह में से पांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव व एक की निगेटिव आई है। इसको लेकर क्वारंटाइन सेंटर पर हड़कंप मच गया है। सबसे पहले चानन प्रखंड क्षेत्र के खुटुपार गांव में एक कंपाउंडर कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके बाद रामसीर में एक, बरारे में एक, कमियापुर गांव में एवं एवं पांच क्वारंटाइन सेंटर हाईस्कूल मननपुर में मिले। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि हाईस्कूल मननपुर क्वारंटाइन सेंटर पर मिले पांच पॉजिटिव मरीज को पारा मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है।

हलसी क्वारंटाइन सेंटर में रहे प्रवासियों के बीच दहशत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार