लॉकडाउन में वाहनों पर जुर्माना की रिपोर्ट कार्ड जारी

बक्सर : लॉकडाउन के दौरान वाहनों पर किए गए जुर्माना की रिपोर्ट कार्ड बुधवार को पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने पेश की है। रिपोर्ट के अनुसार 5.50 लाख जुर्माना वसूल करने के साथ ही यातायात प्रभारी अंगद सिंह सबसे आगे रहे। जबकि, 5.48 लाख की राशि के साथ नगर थानाध्यक्ष दूसरे तथा 4.7 लाख की राशि के साथ औद्योगिक थानाध्यक्ष तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, थानाध्यक्षों ने अपने रूटीन कार्य निपटाते हुए यातायात प्रभारी के करीब बराबर राजस्व वसूली की।

जिले में लॉकडाउन के दौरान वाहनों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाया गई थी। आदेश का उल्लंघन करने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया था। बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन कर वाहनों का परिचालन करने वालों की भी कमी नहीं थी। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तथा जुर्माना करने के लिए जिले के सभी थानों को आदेश दिया गया था। आदेश के आलोक में जिले के थानाध्यक्ष लॉकडाउन के शुरू होने के साथ ही लगे रहे।
कार्यालयों में बिना मास्क के नजर आए बाबू, शारीरिक दूरी भी ताक पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार