मजदूरों को रोजगार भत्ता देने की मांग

राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस बयान जारी कर मजदूरों को रोजगार भत्ता देने की मांग सरकार से की है ,ताकि उनका जीवन स्तर सुधर सके । उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि किसान अपने -आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। प्रवासी मजदूर अब दूसरे राज्य में जाना नहीं चाहते हैं। भाजपा की गलत कृषि नीति की चक्की में भारतीय किसान पीसे जा रहे हैं। 2020-21 में धान का समर्थन मूल्य 1863 किया गया है।अर्थात 53 रुपये प्रति क्विटल बढ़ाया गया है, जबकि उत्पादन लागत लगभग दो हजार रुपए का है।भारत सरकार ने घरेलू गैस में प्रति सिलेंडर में 15 रुपए का इजाफा किया है, जबकि 842 रुपया तीन माह तक खाते में डालने का वादा करते हुए इसकी भरपाई करने का नाटकीय अंदाज शुरू कर दिया गया है ।सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है. लोगों को रोजगार दिलाने के लिए एक भी कल -कारखाना नहीं खोला गया।

मनरेगा के तहत किए जा रहे करहा निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार