पुलिस ने दुर्घटना की वजह बने ट्रैक्टर को किया जब्त

मंगलवार की देर शाम कौआकोल-सोखोदेवरा आश्रम पथ पर हुई सड़क दुर्घटना की वजह बने ट्रैक्टर को कौआकोल पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। कौआकोल थाना के एएसआई अभिरंजन कुमार और सुरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बुधवार को ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर ट्रैक्टर को एक चिमनी भट्ठा पर से जब्त किया। इधर घटना को लेकर बिझो गांव के ही कुछ उग्र ग्रामीणों ने कौआकोल ब्लॉक गेट के पास जमकर बवाल काटा, तथा पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर को जबरन पुलिस से छुड़ाकर बीझो गांव लेते चले गए। जिसे बाद में पुलिस के हस्तक्षेप व गांव के बुद्धिजीवियों के समझाने बुझाने के बाद कौआकोल थाना पहुंचा दिया गया। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर सोखोदेवरा गांव के हीरा सिंह का बताया जा रहा है। जबकि ट्रैक्टर चालक की भी पहचान कर ली गई है। बता दें कि मंगलवार की शाम सोखोदेवरा इमली पेड़ के पास ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर में बिझो गांव निवासी बाइक सवार मोहम्मद अफजल अंसारी नामक युवक की मौत हो गई थी। जबकि उसके साथ रहे दो सहोदर भाई मोहम्मद मुस्ताक और मोहम्मद अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायल युवकों को कौआकोल पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार समाचार प्रेषण तक घायल मोहम्मद मुस्ताक की हालत चिताजनक बनीं हुई है। जबकि मोहम्मद अख्तर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार