हलसी क्वारंटाइन सेंटर में रहे प्रवासियों के बीच दहशत

लखीसराय । प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय हलसी क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे प्रवासियों में से आठ की कोरोना वायरस पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वहां रह रहे प्रवासियों बीच दहशत कायम है। वहां रहे पांच दर्जन से अधिक प्रवासियों की चिता बढ़ गई है। क्योंकि यह सभी चार एवं पांच जून को सभी प्रवासियों का 14 दिन पूरा होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार हलसी सेंटर में मंगलवार को 75 प्रवासी था। जिसमें आठ प्रवासी को संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन सेंटर तेतरहट में रखा गया। शेष 67 प्रवासियों को 14 दिन चार एवं पांच दिन पूरा हो रहा है। इस संबंध में अंचलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार