चिल्लाते रहे अरवल-किंजर, नहीं भरा सीट

जहानाबाद : पड़ाव पर गला फाड़कर चालक-खलासी चिल्ला रहे हैं-आइए-आइए अरवल-किंजर जाना है? मखदुमपुर, शकुरा, घोसी के लिए गाड़ी खुल रही है। सरक-सरक कर सवारी गाड़ियां आगे बढ़ती गई लेकिन सीट भर यात्री नहीं मिल सके। वैश्विक महामारी के कारण लंबे समय बाद अनलॉक हुआ लेकिन सवारी गाड़ियों से यात्रियों का परहेज की स्थिति बनी हुई है।

सरकार ने सवारी गाड़ियों को सैनिटाइज, मास्क और ग्लब्स पहनकर सीट भर यात्रियों को लेकर आवागमन की इजाजत के आधार पर बुधवार को कई रूट में गाड़ियां चली। जिला परिवहन कार्यालय से बस पड़ाव में कोविड-19 के मानक के आधार पर सवारी गाड़ियों के परिचालन की निगरानी के लिए तैनाती कर दी गई है। संक्रमण का खौफ हाट-बाजार में भले नहीं दिख रहा है लेकिन सार्वजनिक परिवहन अब तक उबर नहीं सका। निजी गाड़ी वाले यात्रियों को चिल्ला-चिल्ला कर बुला रहे हैं लेकिन पैसेंजर नहीं मिल रहे हैं। अधिकारियों की पैनी नजर बस पर बैठे यात्रियों पर टिकी है। हालांकि अभी कुछ वाहन को संचालित किया गया है। इन वाहनों पर जिला प्रशासन ने एक सीट पर एक ही यात्री को बैठने का आदेश जारी किया गया है। फिर भी यात्रियों की संख्या बहुत कम दिखी। अब लोग अतिआवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलना मुनासिब समझ रहे हैं। वाहन पर यात्रियों की संख्या सीट से भी कम दिखी। 20 सीट वाले वाहन पर लगभग दस से 15 यात्री ही दिखाई पड़ रहे थे।
लौट आया धूल, धुआं-जाम वाले दिन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार