एनएच- 31 के चौड़ीकरण को लेकर भूमि का सीमांकन शुरू

रजौली- बख्तियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाने के लिए भूमि को चिह्नित किए जाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इससे सड़क किनारे के बसे मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 के फोरलेन किए जाने की घोषणा के दो साल बाद तक इस बारे में कोई कार्रवाई आगे न बढ़ने से लोगों में काफी मायूसी छाई हुई थी। लेकिन सड़क चौड़ीकरण को लेकर एनएचआइ के अधिकारियों द्वारा फतेहपुर मोड़ में पिछले दिनों सड़क के दोनों तरफ मापी कर निशान लगा देने से अब लोगों को लगने लगा है कि फोरलेन का काम शीघ्र शुरू होगा। सड़क का चौड़ीकरण के लिए भूमि का सीमांकन किए जाने से सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों में जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं जिन भूस्वामियों की जमीन एवं मकान सड़क में जा रही है, उनमें मुआवजा मिलने की उम्मीद से खुशी व्याप्त है। सड़क के फोरलेन बनने से रामदेव, बकसन्डा, गुरुचक, माखर, बरेब, फरहा आदि गांव में सड़क किनारे बने मकानों के टूटने की संभावना है।
पुलिस ने दुर्घटना की वजह बने ट्रैक्टर को किया जब्त यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार