चार से छह जून तक हो सकती है बारिश

खगड़िया । लगातार बढ़ रही गर्मी व तीखी धूप से लोग हलकान हैं। धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुहाल हो गया है। हां, आने वाले तीन चार दिनों में बारिश के साथ गर्मी में कमी आने की संभावना अवश्य है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चार से छह जून तक बारिश की संभावना है। इसे लेकर कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया ने भी कृषि मौसम बुलेटीन जारी कर चार से छह जून तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। केविके खगड़िया के मौसम वैज्ञानिक डॉ. पूजा कुमारी के अनुसार इन दिनों मुंबई में निसार्गा साइक्लोन उठा है। परंतु, बिहार में इसका कोई असर नहीं है। परंतु, बिहार में ट्राप रेखा बनी है। जो इस्टर लाइन डायरेक्शन में है। जिसके प्रभाव के कारण बारिश की संभावना बनी है। चार से छह जून तक यह संभावना है। जिसमें पांच जून को बारिश की अधिक संभावना है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार