लौट आया धूल, धुआं-जाम वाले दिन

जहानाबाद : शहर के पुराने दिन धूल, धुआं और जाम वाला लौट आया। लंबे समय तक सुनसान रही सड़कों पर यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस को कमान संभालना पड़ा। फिर से वाहनों का धुआं और सड़कों पर धूल उड़ने लगी। कोरोना संक्रमण के दिन लोग भूल सफर पर निकलने लगे।

कोराना संक्रमण के पूर्व की तरह वाहनों की संख्या नहीं है लेकिन अनलॉक-वन में निजी गाड़ियां रफ्तार भरने लगी। बसें और ऑटो की संख्या काफी कम है। कहीं न कहीं संक्रमण की बात दिमाग में बना हुआ है। बुधवार की सुबह से एनएच-83 और एनएच 110 पर जाम लग रहा था। पहले दिन में इन दोनों मार्ग पर नो-इंट्री क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहता था लेकिन अनलॉक-एक में नो इंट्री का कोई झमेला नहीं रहा है। सभी वाहन मुख्य शहर से ही होकर गुजर रही है। परिणामस्वरूप जाम की स्थिति कायम हो जा रही है। दरधा नदी पुल, रेलवे अंडरपास समेत अन्य स्थानों पर सुबह से देर शाम तक रूक-रूककर जाम लगता रहा है। हालांकि सवारी वाहनों का परिचालन अभी भी काफी कम संख्या में ही हो रहा है। लेकिन मालवाहक तथा निजी गाड़ियों का परिचालन बेरोक टोक जारी है। दोपहिए वाहनों से भी लोग बाजारों का भ्रमण कर रहे हैं। जिसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति कायम हो जा रही है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार