मनरेगा में दिव्यांग काट रहे कुदाल से मिट्टी

अरवल : सेवा में जिलाधिकारी महोदय। हमारे पंचायत में दिव्यांग कुदाल चलाकर मनरेगा में मिट्टी काट रहे हैं। कमता पंचायत के ग्रामीणों ने मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की गई है कि फर्जी जॉब कार्ड के माध्यम से राशि का बंटरबांट किया जा रहा है। जो श्रमिक है उन्हें काम नहीं मिल रहा है और जो काम के लायक नहीं हैं उनके नाम पर पैसे का भुगतान हो रहा है। आरोप है कि ऐसे लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है जो पैर से दिव्यांग हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा योजना में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से मिलीभगत के तहत फर्जी जॉब कार्ड पर पैसे की निकासी कर ली गई है। मूल श्रमिक कार्य से वंचित रह गए हैं। कई स्थानों पर तो कागज पर ही काम होकर रह गया है। ग्रामीण रामसुंदर शर्मा, सोमेश्वर शर्मा, रामअयोध्या शर्मा, सुरेश शर्मा समेत अन्य लोगों ने भौतिक सत्यापन कराते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। जिलाधिकारी ने हर संभव जांच का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया है।
मरीज की हुई मौत नहीं हो सका शिनाख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार