जिले में 15 और लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

जिलेवासियों के लिए बुधवार को परेशान करने वाली खबर सामने आई। जहां एक ओर कोरोना से संक्रमित एक युवक की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई तो दूसरी ओर चार अलग-अलग प्रखंडों में 15 नए कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए। डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने 15 नए मरीजों के मिके की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गोविदपुर में सात, हिसुआ में तीन, नारदीगंज में तीन और वारिसलीगंज में दो नए मरीज पाए गए हैं। इस प्रकार जिले में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 106 तक पहुंच गया है। जिसमें कुल 49 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 57 है। पांच लोग बुधवार को स्वस्थ हुए हैं।

सीएसपी संचालक से लूट मामले में चार हिरासत में यह भी पढ़ें
डीएम यशपाल मीणा ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में अब तक 1969 सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए हैं। जिसमें 1646 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार प्रतिदिन 160 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। तीन अलग-अलग पूल से 90 और क्वारंटाइन सेंटर से 70 लोगों के सैंपल भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूल-1 में वैसे प्रवासी जो सीधे घर चले गए, पूल-2 में उन प्रवासियों के रिश्तेदार और पूल-3 में बाजार से सब्जी विक्रेताओं, छोटे दुकानदारों आदि के सैंपल लिए जा रहे हैं। नवादा सहित एक-दो जिले ही जिले ऐसे हैं जो सैंपल भेजने के लक्ष्य को प्राप्त कर रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का आना बंद
- डीएम ने बताया कि जिले में श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आना बंद हो गया है। अंतिम ट्रेन मंगलवार को केरल से नवादा स्टेशन पहुंची थी। जिसमें जिले के कुल 46 लोग शामिल थे। नवादा में एक दर्जन श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी आए। नवादा जिले में ट्रेन व अन्य साधनों से अबतक तकरीबन 37 हजार प्रवासी नवादा पहुंचे हैं। डीएम ने बताया कि जिले में प्रवासियों के घर-घर जाकर स्क्रीनिग का काम चल रहा है। जिसमें 9 हजार 625 की स्क्रीनिग अब तक की जा सकी है। यह अभियान 15 जून तक चलेगा। इनसेट के लिए
बगैर मास्क पहने घर से नहीं निकलें
पुलिस ने दुर्घटना की वजह बने ट्रैक्टर को किया जब्त यह भी पढ़ें
संस, नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि घर से निकलने पर मास्क का उपयोग जरूर करें। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए यह प्रभावी है। मास्क पहन कर ही घरों से निकलें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचें। बेहद आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता अभियान की भी शुरूआत की गई है। सभी मुखिया से अनुरोध किया गया है कि बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। जागरूक होकर कोरोना से हम विजय प्राप्त कर सकते हैं। प्रेस वार्ता में सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम तस्लीम जाफरी आदि उपस्थित थे। गोविदपुर के एक गांव में मिले छह मरीज
- गोविदपुर प्रखंड में सात नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जिसमें छह लोग ही एक ही गांव के हैं। चार प्रवासी और दो उनके रिश्तेदार बताए जा रहे हैं हैं। संक्रमितों में दो महिला भी शामिल हैं। एक अन्य संक्रमित दूसरे स्थान का रहने वाला है। चारों प्रवासियों के बारे में बताया जाता है कि वे सभी सूरत से लौटे थे। क्वारंटाइन सेंटर जाने के बजाए वे सीधे घर आ गए थे। विभागीय निर्देश के बाद सीधे घर जाने वालों का सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू हुई तो इन चारों के भी सैंपल भेजे गए थे। बहरहाल, गोविदपुर प्रखंड में संक्रमितों की कुल संख्या नौ तक पहुंच गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार