उचक्कों ने उड़ाये 1.11 लाख रुपये

मधेपुरा। शहर के स्टेट बैंक रोड स्थित एक किताब दुकान के समीप एक साइकिल सवार के झोले से एक लाख 11 हजार रुपये उचक्कों ने उड़ा लिये। पीड़ित ने इसकी शिकायत सदर थाने में की। शिकायत मिलने के पुलिस मौके पर पहुंच आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है। सदर थाना में दिए आवेदन में पीड़ित मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपटी डुमरिया निवासी वार्ड सदस्य शंकर ऋषिदेव ने बताया कि वार्ड सचिव अशोक कुमार के साथ गली नाली योजना की राशि निकालने पंजाब नेशनल बैंक शाखा मधेपुरा आया हुआ था।बैंक से एक लाख ग्यारह हजार तीन सौ पचास रुपए निकासी कर रुपया थैला में रख बैंक से बाहर निकला। वहीं स्टेट बैंक रोड में एक किताब की दुकान के आगे साइकिल खड़ा कर दुकान में किताब खरीदने गया। दस मिनट बाद वापस आया तो साइकिल में लटका रुपये वाला थैला नही था। चोर ने रुपए वाला थैला चोरी कर ले गया। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आस पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रुपये वाला थैला उड़ाने वाले चोर की पहचान में पुलिस जुटी है। बहुत जल्द पहचान कर चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महामारी से निपटने में सरकार विफल: भाकपा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार