स्पिरिचुअल कांफ्रेंस में मिले निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाएं : बीडीओ

बुधवार को प्रखंड कार्यालय के कांफ्रेंसिग हॉल में कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियों कॉंफ्रेंस के माध्यम से अपना संदेश सुनाते हुए कई तरह के दिशा निर्देश दिए। कांफ्रेंस के बाद बीडीओ रीतेश कुमार सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा दिये गए संदेशो एवं दिशा निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बढ़ते बीमारी को ले सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। सामाजिक दूरी, मास्क का अनवरत प्रयोग, स्थानों का सैनिटाइजेशन, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों को जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। सीओ अवधेश कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शम्भू भारती, सरयू चौधरी, बिशुन देव राम, धनंजय शर्मा, मुखिया रंजीत कुमार यादव, मो. आलमगीर, विनोद कुमार मेहता, नक्की इमाम, मोजहिर मुस्तफा खान, सीआई कामेश्वर सिंह उपस्थित रहे।

मजदूरों को रोजगार भत्ता देने की मांग यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार