संक्रमण से सचेत रहने ही हारेगा कोरोना

अरवल : कोरोना संक्रमण से सचेत रहेंगे तब हार मानेगा। सरकार ने अनलॉक किया है इसका मतलब यह नहीं कि खतरा टल गया। जन सुरक्षा के मानक के आधार पर जन सुविधा के लिए अनलॉक किया गया है। उक्त बातें अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने अनलॉक-एक में लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन को धीरे-धीरे खोलने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। इसके तहत अनलॉक के पहले फेज की शुरूआत हो गई है। जिले में सुबह छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक सभी गतिविधि संचालित रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधान सचिव के निर्देश पर जिले में अन्य सभी गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दे दी गई है। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर अभी भी कई आवश्यक निर्देश का पालन लोगों को करना होगा। उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाने से बचें। यदि कहीं ऐसे स्थान पर जाना हो तो हमेशा शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने स्तर से आवश्यक सावधानी बरतें ताकि अनलॉक में संक्रमण का खतरा नहीं रहे।

मरीज की हुई मौत नहीं हो सका शिनाख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार