प्याज की कम कीमत मिलने से किसान चितित

लखीसराय । प्याज की बिक्री को लेकर प्याज उत्पादक किसान चिता में हैं। प्याज समय-समय पर सरकार के लिए मुश्किल खड़ी की है। हर साल दो-तीन महीने ऐसे होते हैं जब प्याज के दाम आसमान छू जाता है। इस बार भी जनवरी में प्याज 100 से 120 रुपये किलो हो गया था। जिससे आम जनता से लेकर सरकार तक परेशान थी। लेकिन वर्तमान समय में प्याज की बिक्री को लेकर प्याज किसान चिता में हैं। कारण यह है कि अत्यधिक लागत पर उत्पादन करने वाले किसानों को उनके उपज का उचित दाम ना मिलने से लागत निकालना मुश्किल हो रहा है। कभी 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाला प्याज वर्तमान में आठ से दस रुपये प्रति किलो बिक रहा है। कभी सरकार के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले प्याज ने किसानों का बुरा हाल कर दिया है। पीरी बाजार अभयपुर के प्याज उत्पादक किसान अंजनी कुमार, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार आदि ने बताया कि बहुत उम्मीद के साथ प्याज की खेती की थी। पहले तो असमय बारिश एवं ओलावृष्टि ने फसल को नुकसान पहुंचाया। बाकी बचे प्याज की कीमत न मिल पा रही है। प्याज के भंडारण की सुविधा ना होने के कारण प्याज को औने-पौने दाम में बेचना हमारी मजबूरी है। सरकार भी प्याज उत्पादक किसानों की अनदेखी कर रही है।

शारीरिक दूरी का पालन करना भूल गए लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार