शत्रु कीट को मारें, मित्र का करें बचाव : डीएम

अरवल : फसल पर दिखने वाले सभी कीट शत्रु नहीं होते। कुछ कीट ऐसे हैं जो शत्रु कीटों को आहार बना लेते हैं। ऐसी स्थिति में यदि किसान सही कीटनाशी का उपयोग नहीं कर सके तो मित्र कीट को नुकसान से फसल का उत्पादन प्रभावित होता है। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने बुधवार को टिड्डी सहित अन्य शत्रु कीटों से फसल का बचाव के लिए अरवल जिले में वृहद अभियान की शुरूआत की।

जिलाधिकारी ने कहा कि फसल पर कई कीट मांसाहारी होते हैं। मांसाहारी कीट से फसल की सुरक्षा होती है। शाकाहारी कीट फसल के पत्ती और तना चूसकर जीते हैं। ऐसे कीटों को मांसाहारी कीट आहार बनाकर आपकी फसल का बचाव करते हैं। किसानों को जानना जरूरी है कि कौन कीट मित्र और कौन दुश्मन है। फसल को बचाव का उपाय बताने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया। कृषि कार्यालय से जागरूकता रथ निकाला गया। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया। इस दौरान डीएम ने कहा कि टिड्डी का दल कई राज्यों में प्रवेश कर चुका है। यह फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि रथ पर सवार लोग किसानों को जागरूक करेंगे। ढोल नगाड़ा बजाकर इससे खेतों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दवाई के छिड़काव के लिए भी कृषि विभाग द्वारा कार्य संचालित किया जा रहा है। रात्रि के समय ही दवा का छिड़काव कर उसे मारा जा सकता है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
मरीज की हुई मौत नहीं हो सका शिनाख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार