सामुदायिक शौचालय से सफल होगा स्वच्छता अभियान

अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के अनुआ पंचायत के धरनाई गांव में बुधवार को लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन जिला अधिकारी रविशंकर चौधरी ने किया । बताते चलें कि वंशी प्रखंड जो पहला सामुदायिक शौचालय बनाने का गौरव प्राप्त किया है। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत पूरे भारत को बह्य शौच मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया था ।उसके तहत महादलित टोले में जो भूमिहीन हैं जिनके घरों में शौचालय बनाने का जगह नहीं है उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। धरनई गांव में बने सामुदायिक शौचालय के लिए 36 लोगों को नामित कर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने भेजा था। जिसके तहत अर्जुन रविदास एवं सावित्री देवी को चाबी सुपुर्द किया। इस शौचालय के लिए एक लाख 80 हजार लागत बताई जा रही है। जिसमें तीन शौचालय पुरुषों के लिए व तीन महिलाओं के लिए बनाया गया है। इस शौचालय में पानी टंकी की व्यवस्था करना है। लेकिन फिलहाल हैंडपंप लगा दिया गया है जिससे कि शौचालय व्यवहार करने वाले लोग इससे पानी ले सके। जिलाधिकारी ने कहा अरवल जिला का पहला धरनाई गांव है जहां पर लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि लोग सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। इसका निर्माण ग्रामीणों के लिए ही किया गया है। इसका रख रखाव की जिम्मेदारी लोगों को उठानी होगी। मौके पर मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार ,लोहिया स्वच्छता अभियान के निलेश कुमार, अंचलाधिकारी इंदु भूषण श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी बृजेश कुमार दीपक ,स्थानीय मुखिया उदय कुमार व सचिव उपस्थित थे।

मरीज की हुई मौत नहीं हो सका शिनाख्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार