ऐतिहासिक होगा गृहमंत्री का डिजिटल बिहार जनसंवाद

सहरसा। पूर्व विधायक सह भाजपा नेता किशोर कुमार ने कहा कि आगामी सात जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित होने वाला बिहार जनसंवाद का डिजिटल संस्करण ऐतिहासिक होगा। कहा कि उस दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आवाज बिहार के गांव गांव में घर घर में गूंजेगी। बिहार की सभी 243 विधानसभा सीट के 72000 बूथों पर वर्चुअल रैली के माध्यम से उनकी आवाज को सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार वर्चुअल रैली के माध्यम से एक लाख से ज्यादा नेता कार्यकर्ता फेसबुक लाइव के माध्यम से जुड़ेंगे। फेसबुक लाइव बीजेपी फॉर बिहार पेज पर किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल की प्रथम वर्ष होने के मौके पर वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इस रैली का नाम बिहार जनसंवाद रखा गया है। उन्होंने अमित शाह के वर्चुअल रैली का विरोध करने पर कहा कि राजद का असली चरित्र दिख रहा है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पूरे लॉकडाउन की अवधि में दिल्ली में रहे और बिहार के मजदूरों से व बिहार के प्रवासियों से उसको कोई मतलब नहीं था। वो सिर्फ बयानबाजी करते रहे हैं। दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी लगातार लोगों के लोगों को मदद करते रहे हैं। कहा कि कार्यक्रम के सफलता के लिए भारती जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह जोर-शोर से लगे हुए हैं।

जमीन निबंधन कराने गये अधेड़ की हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार