पूर्णिया में मिले कोरोना के 12 नए मरीज

पूर्णिया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में पूर्णिया के सभी 12 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 115 तक पहुंच गई है। नए पॉजिटिव मरीजों में 10 कसबा से और दो पूर्णिया पूर्व के मरीज हैं। सभी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। एक दिन पहले तक जिला प्रशासन द्वारा 2037 सैंपल में 1289 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें 103 पॉजिटिव और 748 पेंडिग रिपोर्ट थी। वहीं गुरुवार को जारी रिपोर्ट में 1301 का रिपोर्ट मिली और पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 तक पहुंच गई है। 115 संक्रमित मरीजों में 78 एक्टिव मरीज हैं और 37 ठीक हो चुके हैं। पेंडिग रिपोर्ट 736 है। इसमें गुरुवार को लिए गए सैंपल 160 सैंपल के कलेक्शन किया गया था। इसमें 896 संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है। अगले दो दिन अभी किसी नए सैंपल का कलेक्शन नहीं किया जाएगा। ऐसी पेंडिग रिपोर्ट की अधिक संख्या होने के बाद किया गया है। ट्रूनेट मशीन से सदर अस्पताल में नियमित जांच हो रही है। 29 संदिग्धों की जांच की गई। ट्रूनेट मशीन से अबतक की गई जांच-

कसबा में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप यह भी पढ़ें
26 मई - 04
27 मई - 08
28 मई - 09
29 मई - 08
30 मई - 11
2 जून - 19
4 जून - 12
प्रखंडवार मरीजों की संख्या ( एक अररिया का पॉजिटिव है जो जेल में मिला था )
रूपौली - 30
पूर्णिया पूर्व - 21
जलालगढ़ - 12
श्रीनगर - 7
बैसा - 5
अमौर - 6
बीकोठी - 6
धमदाहा - 6
भवानीपुर - 2
केनगर - 1
बनमनखी - 1
डगुरूआ - 5
बायसी - 1
कसबा - 11
-------------
कुल पॉजिटिव - 115
एक्टिव मामला - 78
स्वास्थ्य हुए मरीज - 37
नए मरीज - 12
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार