चीनी व्यवसायी हत्याकांड का फरार चल रहा हत्यारोपी गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की रात बघैला थाना क्षेत्र के रोतवां गांव में छापेमारी कर चीनी व्यवसायी हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हत्यारोपी रूप कुमार को पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गत वर्ष स्थानीय हनुमानगढ़ी के समीप दिन दहाडे नासरीगंज के चीनी व्यवसायी अमित नौनियार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें रोतवा निवासी रूप कुमार नामजद अभियुक्त है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। उसके घर आने की मिली गुप्त सूचना पर एएसपी संजय कुमार के नेतृत्व मे टीम गठित कर पुलिस ने रात में उसके घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख उसने अपने बगलगीर की छत पर छलांग लगा छिपने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे बगल की छत पर छलांग लगाते देख लिया और उस मकान को घेर लिया गया। उस मकान का दरवाजा खोलवा तलाशी शुरू की गई, तो वह बाथरूम के कोने में दुबका हुआ था, जिसे पुलिस ने धर दबोचा। विदित हो कि 13 जून 2019 को चीनी व्यवसायी अमित नौनियार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें रुप कुमार की संलिप्तता रही थी। हत्या के बाद से ही पुलिस दबिश के चलते आजतक फरार चल रहा था। गिरफ्तार हत्यारोपी को आज जेल भेज दिया गया।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार