भव्य पंडाल बना, लजीज व्यजंन भी, मगर दहेज ने रोक दिए दूल्हे के पांव

मधुबनी। भैरवस्थान थाना के नरूआर गांव में हाथ में मेहंदी लगाई युवती की मांग में सिदूर नहीं भरा जा सका। बना भव्य पंडाल दूल्हा के आने की प्रत्याशा में मायूस हो गया। दहेज लोभी दूल्हा बरात लेकर नहीं पहुंच पाया। अब इससे दुखी युवती ने कानून का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है। युवती तथा उसके स्वजन भैरवस्थान थाना आवेदन लेकर गए थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवती के स्वजनों को महिला थाना जाने कहा गया है।

बताया जाता है कि रहिका थाना के बसौली गांव के एक युवक से तीन-चार वर्ष युवती की पहचान किसी संबंधी के यहां हुई थी। बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो शादी तक पहुंचा। युवती ने जागरण को बताया कि वर पक्ष को उसके पिता ने शादी में खर्च के लिए एक लाख रुपये दिए थे। लेकिन, बुधवार की रात वहां से और दो लाख रुपये की मांग की गई। नहीं दे पाने पर बरात रुक गई। युवती ने बताया कि बारात के लिए लजीज व्यंजन भी बनाए गए थे। सब बर्बाद हो गए। उसने बताया कि दहेज लोभी वर को कानून के शिकंजे में लाएगी। ताकि, कोई और ऐसा दुस्साहस नहीं कर सके। वर बसौली गांव का राजू ठाकुर बताया जाता है।
रांटी में बाइक सवार युवक को दिनदहाड़े मारी गोली यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार