भोजपुर में लाठी-डंडे से पीटकर बुजुर्ग की हत्या

आरा। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बड़की हरदियां गांव में गुरुवार की देर शाम एक बुजुर्ग की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सदर अस्पताल,आरा में इलाज के लिए लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक 75 वर्षीय राम अयोध्या यादव बड़की हरदियां गांव के निवासी थे। सिर में गंभीर चोट आई थी। वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई । शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर कारणों के बारे में पता लगा रही है। जानकारी के अनुसार बड़की हरदिया गांव निवासी राम अयोध्या यादव का पुत्र दिनेश यादव एक रोज पहले बुधवार की शाम गांव के ही बाधार में लघुशंका कर रहा था। उसी दौरान गांव का ही एक बिजेंद्र नामक युवक ने उसे धक्का दे दिया। जिसके बाद हल्की नोंकझोंक भी हुई थी। बाद में विवाद समाप्त हो गया था। इधर, गुरुवार की शाम जब राम अयोध्या यादव अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे ,तभी बिजेंद्र यादव वहां से गुजर रहा था। इस दौरान आरोप हैं कि वह दरवाजे पर रूक कर बुजुर्ग से कहने लगा उन्हें वे क्यों देख रहे है। इसी बात को लेकर विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। आरोप हैं कि विजेंद्र एवं उनके परिवार के कुछ लोगों ने बुजुर्ग को ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद परिजनों उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए गांव के ही एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां ,से वह उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बावजूद इसके परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले आए। जहां, डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी महेंद्र देवी,पांच पुत्र नंदजी यादव,रामजी यादव,श्रीराम यादव,सुरेश यादव, दिनेश यादव,व तीन पुत्री सीता देवी, राज कुमारी एवं फूला देवी है।वारदात के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया । इस हादसे के बाद मृतक की पत्नी महिद्रा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

छुट्टी आए असम रायफल में कार्यरत हवलदार की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार