धार की जमीन पर अतिक्रमण मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

-कोट ग्रामीणों की सूचना के आधार पर विभाग के कनीय अभियंता को भेजकर मामले की जांच कराकर कनीय अभियंता के जांच के आधार पर संबंधित अतिक्रमणकारी के ऊपर राघोपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई करते हुए उक्त निर्माण कार्य को जल्द ही तोड़कर हटा दिया जाएगा। मनोज कुमार झा कार्यपालक अभियंता ड्रेनेज विभाग ---------------------------------- संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर सायत राघोपुर गांव के समीप एनएच 106 किनारे से बहने वाली बेरदह धार को सिमराही बाजार निवासी एक व्यापारी द्वारा अपनी निजी जमीन बताकर घेरने व धार को मिट्टी से भरकर उसमें निर्माण कार्य करना मंहगा पड़ गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद जांचोपरान्त मामला दर्ज कराया गया। मामले को लेकर जानकारी देते स्थानीय सागर यादव, शिवनारायण यादव, हरिनारायण यादव, खट्टर यादव, दिनेश कुमार यादव, अगमलाल मंडल, कुसुमलाल यादव, बिजेन्द्र यादव, रामनाथ मंडल, दिलीप कुमार आदि लोगों ने बताया कि उक्त धार कोशी के समय से ही इस होकर बह रही है। बताया कि यह धार कब से बह रही है उसका किसी को जानकारी नहीं है। बताया कि सालों भर बहने वाली इस धार से बरसात के मौसम में दस से पंद्रह फीट पानी बहता है। लोगों ने बताया कि इस धार को बंद करने से लोगों की सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो जाएगी। लोगों ने बताया कि उनलोगों ने मामले की जानकारी विभागीय अधिकारी सहित वीरपुर एसडीओ सहित स्थानीय पदाधिकारी को भी दे दी गई। वहीं इस बाबत ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन ड्रेनेज विभाग को देकर कार्रवाई का भी आग्रह किया। कार्यपालक अभियंता के अनुसार राघोपुर थाने में संबंधित प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

एसडीओ और कर्मियों के बीच शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार