नारदीगंज बाजार में शारीरिक दूरी का पालन नहीं

प्रखंड मुख्यालय नारदीगंज में शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। सब्जी व फल मंडी, जनवितरण प्रणाली की दुकान, बैंक, किराना दूकान, कपड़े की दुकान सभी जगह भीड़ देखी जा रही है। भीड़ इकट्ठा होने से रोकने की कोई व्यवस्था नहीं है। बीडीओ,सीओ व थानाध्यक्ष सुध नहीं ले रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ने की संभावना बनी हुई है। स्थिति है कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर चौक से हटाकर सब्जी व फल मंडी को इंटर विद्यालय नारदीगंज के शिफ्ट कर दिया गया था, ताकि भीड़ नहीं हो। लेकिन, गुरुवार को फिर सब्जी, फल विक्रेता ने अपनी अपनी दुकानें पूर्ववत स्थल पर खोल दी हैं। जिससे भीड़ पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल है। इस संबंध में सीओ कुमार विमल प्रकाश ने बताया कि अब लोगों को खुद ही शारीरिक दूरी बना कर रखना होगा। सरकार की तरफ से भीड़ इकट्ठा नहीं होने देने के लिए हम लोगों को कोई आदेश नहीं आया है।

विधानसभा चुनाव को ले रहें अलर्ट : एसडीपीओ यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार