लॉकडाउन के बाद बदले स्वरूप में खुलेंगे स्कूल कालेज!

मैरवा (सिवान) । अनलॉक फेज-2 में विद्यालय( शिक्षण संस्थान) और कोचिग संस्थान को खोलने की तैयारी में विभाग जुटा हुआ है। इसके लिए रणनीति तय की जा रही है, लेकिन इतना तो तय है की कोविड-19 के फैलाव को ध्यान में रखते हुए जब भी विद्यालय स्कूल खुलेंगे, पूरी व्यवस्था बदली बदली सी दिखेगी। लॉकडाउन अवधि के बाद शिक्षण संस्थान खोलने और पठन-पाठन का कार्य व्यवस्था व स्वरूप क्या हो इसको लेकर विभिन्न बिदुओं पर विभाग में मंथन शुरू हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा के अपर सचिव सह निदेशक गिरवर दयाल सिंह इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर शिक्षा संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं उनके अभिभावकों शिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य से विचार विमर्श करने का निर्देश दिया है। विद्यालय और शिक्षण संस्थान को कब से खोला जाए, कक्षाओं में नामांकन कब प्रारंभ किया जाए, विद्यालय संचालन की अवधि क्या होनी चाहिए समेत कई बिदुओं पर विचार विमर्श कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कक्षा की अवधि तथा कक्षा में बैठने की क्या व्यवस्था होगी, इस पर भी चर्चा होनी है। प्रार्थना सत्र का संचालन होगा या नहीं, विद्यालय में प्रवेश और निकास की क्या व्यवस्था होगी, शारीरिक दूरी को कैसे लागू किया जाएगा, इन सभी बिदुओं पर चर्चा के बाद 6 जून तक सुझाव उपलब्ध कराने का निर्देश माध्यमिक शिक्षा अपर सचिव सह निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। लेकिन इससे इतना तो तय हो चुका है कि विद्यालय जब लॉकडाउन के बाद खुलेंगे तो उसकी व्यवस्था और स्वरूप पहले की अपेक्षा काफी बदली हुई नजर आएगी।

स्कूल खोलने से पहले दस बिदुओं पर समिति के सदस्यों से ली जाएगी राय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार