विधानसभा चुनाव को ले रहें अलर्ट : एसडीपीओ

गुरुवार को पुलिस अनुमंडल कार्यालय परिसर में विभिन्न थानों के थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने की। इस दौरान मासिक कांडों की समीक्षा करते हुए उन्होंने थानाध्यक्षों को आगामी विधानसभा के चुनाव को लेकर अलर्ट करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी नजर रखें किसी भी सूरत में अपराधी बख्शे नहीं जाएं। अपराधियों के विरुद्ध वारंट, कुर्की जब्ती, लंबित कांडों का निष्पादन में तेजी लाएं उन्होंने विशेष रूप से थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में एटीएम एवं टावर लगाने में ठगी गिरोह पर भी कड़ी निगाह रखने तथा शराब माफिया पर भी पैनी नजर रखने रात्रि एवं सुबह की गस्ती में थानाध्यक्ष को तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्षों को बताया कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति पर नजर पड़े तो तत्काल ऐसे लोगों को थाना लाकर कड़ी पूछताछ करें। एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को थाना में आने वाले तमाम लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करने का भी निर्देश थानाध्यक्षों को दिया। इस अवसर पर पकरीबरावां सर्किल इंस्पेक्टर लाल बिहारी पासवान, वारिसलीगंज सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, काशीचक राजीव कुमार पटेल, धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार, शाहपुर ओपी प्रभारी निर्मल कुमार सिंह, कौवाकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, रुपौ ओपी प्रभारी संतोष कुमार, नंदन कुमार, अविनाश कुमार, नवल कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार