फल व मछली बिक्रेताओं को दिया मास्क व साबुन

अरवल : अमन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ परमानंद सिंह के द्वारा प्रखंड मुख्यालय स्थित सब्जी ,फल, मछली इत्यादि विक्रेताओं के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। उन्होंने मास्क और साबुन देते हुए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है ।इसकी कोई भी दवा अभी तक नहीं निकली है और नहीं इसका कोई वैक्सीन है ।सभी लोग इसके प्रति जागरूक रहकर ही इस संक्रामक बीमारी से बच सकते हैं ।उन्होंने लोगों से मास्क लगाने तथा साबुन से हाथ धोने का अनुरोध करते हुए कहा कि शारीरिक दूरी बना कर रहें। सरकार के द्वारा लॉक डाउन समाप्त किया गया है ।इससे निश्चित होने की आवश्यकता नहीं है ।बीमारी से बचाव ही एकमात्र रास्ता है । उन्होंने सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने दुकानों पर निश्चित रूप से मास्क लगाकर सामान बेचें। इस मौके पर समाजसेवी सुशील प्रताप सिंह, बैजू कुमार, पुण्य देव सिंह, अखिलेश सिंह समेत अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार