लोगों की भीड़ से बाजार गुलजार, प्रारंभ हुआ जाम

गोपालगंज : अनलॉक वन लागू होने के बाद शहर में लोगों की भीड़ से बाजार गुलजार हो रहा है। दिन प्रतिदिन शहर के वाहनों की संख्या बढ़ने से कई इलाकों में जाम की समस्या भी प्रारंभ हो गई है। दिन में बाजार खुलने के बाद शाम तक ऐसी ही स्थिति दिख रही है। तमाम प्रशासनिक निर्देश व जागरूकता अभियान के बावजूद लोग बगैर मास्क के ही शहर में निकल रहे हैं। सड़कों पर भी भीड़ बढ़ने के बाद शारीरिक दूरी के नियम भी टूट रहे हैं। इस बीच पुलिस बगैर मास्क के निकल रहे लोगों को सबक सीखने में भी पीछे नहीं है। गुरुवार को सुबह के आठ बजे से ही शहर गुलजार नजर आया। लोग शहर में सामनों की खरीदारी करने के लिए पहुंचे। ऐसे में दिन के दस बजते-बजते भीड़ बढ़ गई। शहर के पुरानी चौक रोड में कई बार जाम की समस्या पैदा हुई। शहर में भीड़ बढ़ने के बाद हर ओर शारीरिक दूरी के अनुपालन की व्यवस्था फेल होने लगी। इस बीच सड़क पर निकलने वाले लोग से लेकर गैराज आदि में काम करने वाले कर्मी भी बगैर मास्क के दिखे। अलावा इसके कपड़े व रेडिमेड के अलावा श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ रही। लेकिन शारीरिक दूरी के अनुपालन में मास्क लगाने वाले लोग भी बेपरवाह दिखे।


इनसेट
सर्राफा मंडी में दिखे कम ग्राहक
गोपालगंज : गुरुवार को अन्य दुकानों के साथ सोने-चांदी की दुकानें खुलीं। दुकानदार ग्राहक के इंतजार में थे। ग्राहकों की उपस्थिति थोड़ी कम दिखी। दुकानदार और कारीगर पहले की तरह हर तैयारी कर बैठे थे। लगन का कोई विशेष माहौल नहीं है इसलिए ग्राहक कम दिख रहे हैं। सर्राफा दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से कारोबार शिथिल है। लॉकडाउन में लोगों ने घरों में रखे रुपये खर्च किए हैं। आमदनी तो हुई नहीं, इसलिए बाजार में अभी भी आवश्यक सामान की दुकानों में ही अधिक ग्राहक जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार