स्कूल खोलने से पहले दस बिदुओं पर समिति के सदस्यों से ली जाएगी राय

सिवान । सरकार ने जुलाई में स्कूल खोलने की बात कह रही है। यहां तक सीएम नीतीश कुमार ने भी लाइव कार्यक्रम में इस बात को कहा, लेकिन विभाग के अपर सचिव सह निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों, उनके अभिभावक, शिक्षक एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से विद्यालय खोलने से पहले विभिन्न बिदुओं पर परामर्श एकत्र कर विभाग को भेजने की बात कही है। इसमें विद्यालय या संस्थान किस तिथि से खोला जाए, कक्षाओं में नामांकन कब से हो, विद्यालय संचालन की अवधि क्या हो, कक्षा में अधिकतम कितने बच्चे हों, कक्षा की अवधि क्या हो, कक्षा में बैठने की व्यवस्था कैसी हो, विद्यालय में प्रवेश व निकासी की व्यवस्था कैसी हो, प्रार्थना सत्र का संचालन हो या नहीं, विद्यालय या कक्षा में सामाजिक दूरी कैसे लागू किया जाए सहित अन्य बातें शामिल हैं। उन्होंने अपने जिले के लिए ई-मेल या वाट्सएप नंबर सार्वजनिक करते हुए छह जून तक रिपोर्ट लेकर सात जून तक माध्यमिक शिक्षा के विभागीय ई-मेल पर भेजने को कहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि इससे संबंधित तैयारी विभाग में चल रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार