मनरेगा में 200 दिन काम, 500 रुपये हो मजदूरी

जहानाबाद : बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने मनरेगा में 200 दिन काम की गारंटी और मजदूरी 500 रुपये करने की मांग की है। यूनियन के बैनर तले गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। माकपा के जिला सचिव रामप्रसाद पासवान प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। इसमें यूनियन के नेता वैजनाथ साव, अकबर इमाम, गिरानी साव, मकसूद आलम, बृजनंदन पासवान, सुदामा पासवान, मंजु देवी तथा सोनू कुमार आदि लोग भी मौजूद थे।

यूनियन के जिलाध्यक्ष व माकपा के जिला सचिव श्री पासवान ने कहा कि वे लोग 13 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन दिए जाने के साथ ही 10 हजार रुपये मासिक वेतन देने, शहरी तथा ग्रामीण मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत 200 दिनों का काम दिए जाने के साथ ही उन्हें मजदूरी के रूप में प्रतिदिन पांच सौ रुपये , भूमिहिनों को 10 डिस्मल जमीन देने तथा पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाए जाने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सभी परिवारों को 35 किलो मुफ्त अनाज दिए जाने, दुर्घटनाग्रस्त प्रवासी मजदूरों को 50 लाख रूपए मुआवजे दिए जाने के साथ ही तीन हजार रूपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिए जाने की भी मांग की गई।
कोरोना पर पेंटिग बनाने वाला छात्र सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार