बचाव कार्य में लगे अधिकारी व कर्मियों के बीच मास्क व सैनिटाइजर वितरित

गोपालगंज : कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कार्य कर रहे अधिकारियों तथा कर्मियों को सहयोग देने के लिए अब लायंस क्लब ने पहल की है। इस पहल के तहत गुरुवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने पदाधिकारियों तथा कर्मियों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया। इस अभियान के दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर आम लोगों को भी मास्क व सैनिटाइजर दिया गया। इस दौरान लोगों से मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी बनाने की अपील भी की गई। लायंस क्लब की जिलाध्यक्ष डॉ. एलोरा नंदी ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच लगातार पदाधिकारी व कर्मी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें जागरूक कर रहे हैं। दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासियों को भी उनके घर भेजने के साथ की क्वारंटाइन सेंटर भेज रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर में भी स्वास्थ्य कर्मी प्रवासियों की प्रतिदिन जांच कर रहे हैं। जिससे इन्हें कोरोना वायरस के संक्रमित होने का खतरा बराबर बना रहता है। इसे देखते हुए गुरुवार को लायंस क्लब के सदस्यों ने सदर एसडीओ उपेंद्र पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी संगमित्रा वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. टीएन सिंह, सेल टैक्स ऑफिसर, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, महिला थानाध्यक्ष आफशां परवीन, प्रधान डाकघर के डाकपाल जितेंद्र प्रसाद के कार्यालय में पहुंच पदाधिकारियों तथा कर्मियों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इसके साथ ही पोस्ट आफिस चौक पर शिविर लगाकर आम लोगों के बीच भी मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से मास्क पहनने तथा शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई। इस अभियान में परमात्मा सिंह, चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यष संजीव कुमार पिकी, कुमार हर्षबर्घन, नरेंद्र कुमार पंकज, योगेंद्र प्रसाद सहित काऊी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य शामिल रहे।

लोगों की भीड़ से बाजार गुलजार, प्रारंभ हुआ जाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार