बैंक से राशि निकासी के लिए खाता नंबर के अंतिम अंक के आधार पर दिन तय

सिवान । कोरोना महामारी के दौरान महिलाओं के जन धन खाते में तीन माह तक प्रति माह 500 रुपए भेजी जानी है। अप्रैल एवं मई में यह राशि भेजी गई है। अब जून के राशि वितरण की तैयारी है, लेकिन दो माह में अफवाह के चलते बैंक में अप्रत्याशित भीड़ को लेकर बैंक ने कुछ नियम बनाए हैं। जिसमें एक दूसरे के बीच दूरी, भीड़ से बचना आदि है। इस बार बैंक या ग्राहक सुविधा केंद्र से राशि निकासी के लिए खाता नंबर के अंतिम संख्या के आधार पर दिन का निर्धारण हो रहा है। अग्रणी बैंक के प्रबंधक नरेंद्र कुमार ने बताया कि लाभुक अपने खाता नंबर से तारीख का मिलान कर बैंक या ग्राहक सुविधा केंद्र से सावधानी बरतते व शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए राशि की निकासी कर सकेंगे। साथ हीं बताया कि जारी तिथि में यदि कोई राशि की निकासी नहीं कर पाते हैं तो घबराने की जरूरत नही है। 10 जून के बाद लाभुक अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी तिथि को निकासी कर सकते हैं।

स्कूल खोलने से पहले दस बिदुओं पर समिति के सदस्यों से ली जाएगी राय यह भी पढ़ें
तिथि - खाता का अंतिम नंबर
5 जून 0 व 1
6 जून 2 व 3
8 जून 4 व 5
9 जून 6 व 7
10 जून 8 व 9
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार