सदर अस्पताल परिसर में जलाया गया कोरोना संक्रमित कचरा

लखीसराय। कोरोना काल में अस्पतालों में मरीजों के इलाज, जांच के दौरान उपयोग किए गए संक्रमित कचरे का सुरक्षित निबटारा करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है। इसको लेकर जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने भी एक आदेश जारी कर सिविल सर्जन एवं सभी सीओ को आइसोलेशन वार्ड एवं क्वारंटाइन सेंटर में जमा होने वाले अपशिष्टों एवं संक्रमित कचरा को सुरक्षित निबटारा करने का निर्देश दे रखा है। इधर सदर अस्पताल में संक्रमित कचरा निबटारे की पिछले दिनों जागरण टीम ने जब पड़ताल की तो पाया कि बीते दो महीने में कोरोना मरीज का इलाज, जांच के दौरान उपयोग किया गया ग्लव्स, मास्क, पीपीई किट, सेलाइन सेट, प्लास्टिक बोतल सहित अन्य संक्रमित कचरा अस्पताल परिसर में ही पोस्टमार्टम हाउस के बगल में एक गड्ढे में जमा किया जा रहा है। इस मामले में संक्रमित कचरा निबटारे में बरती जा रही लापरवाही को जागरण द्वारा प्रमुखता से उजागर किया गया था। इस मामले में सदर अस्पताल के प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने संक्रमित कचरा को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा उठाकर भागलपुर ले जाने की बात कही थी। लेकिन गुरुवार को जब इसकी पड़ताल की गई तो पाया कि सदर अस्पताल लखीसराय परिसर में दो महीने से जमा कोरोना संक्रमित कचरे में आग लगाकर उसे जला दिया गया।

केंद्र के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने खोला मोर्चा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार