32 प्रावासी कामगारों को मिला रोजगार

सिवान । जिले में बाहर से आए प्रवासी कामगारों व श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। लॉकडाउन के कारण जिन्हें परदेस में अपना रोजगार व धंधा छोड़ना पड़ा था।, उनके लिए जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की जा रही है। सरकारी स्तर पर शुरू की गई कार्य का मुख्य उद्देश्य मजदूरों के उनके गांव के आस-पास ही रोजगार उपलब्ध कराना है ताकि उन्हे दूसरे प्रदेश में काम की तलाश में नहीं जाना पड़े। सरकार के द्वारा मनरेगा योजना के तहत गांव में ही मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। पीएचईडी विभाग के माध्यम से भी कामगारों को रोजगार देने का प्रयास सरकार कर रही है। इनमें पलंबर, राज मिस्त्री, हेल्पर कई अन्य कार्यो के लिए रोजगार देने का प्रयास किया गया है। जिले में अबतक पीएचईडी द्वारा बाहर से आए 32 प्रवासी कामगारों को रोजगार दिया जा चुका है। वहीं शेष अन्य कामगारों की सूची बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है। इनके अलावा विभाग के द्वारा नल-जल योजना के तहत काम करा रहें हैं, संवेदकों को भी निर्देश दिया गया है कि वे उन काम के तहत ज्यादा से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को रोजगार दें।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार