22 संक्रमितों में दो को कफ व शेष को अस्थमा की समस्या

सिवान । नई चेन के तहत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार की शाम तक 22 संक्रमितों की पॉजिटिव रिपोर्ट आरएमआरआइ ने जारी की। इनमें 2 मरीज को कफ की शिकायत थी। शेष 20 को अस्थमा यानी सांस लेने में समस्या हो रही है। इनमें चार संक्रमित बस से अपने घर को लौटे हैं। शेष 18 ट्रेन से आए हैं। रिपोर्ट में एक बार यह भी सामने आई है कि इनकी उम्र 45 वर्ष से कम है। सबसे अधिकतम एक संक्रमित 44 वर्ष का है। सबसे कम उम्र का 20 वर्षीय युवक बड़हरिया का रहने वाला है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी की रिपोर्ट 31 मई को पटना भेजी गई थी। इसके बाद तीन जून को आरएमआरआइ ने इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि की। वहीं लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमितों को देखते हुए अब गांव के लोग भी काफी सजग हो गए हैं। गांव में किसी भी बाहरी के आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो जा रहा है। कोई प्रशासन को सूचित कर रहा तो कोई अपने स्तर से ही उसे क्वारंटाइन होने की सलाह देने की फिराक में जुट जा रहा है।

32 प्रावासी कामगारों को मिला रोजगार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार