सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर डाकघर चलाएगा विशेष अभियान

पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से डाक विभाग पूरे जिले में तीन दिनों का विशेष अभियान प्रारंभ कर रहा है। इस अभियान को लेकर केंद्रीय डाक निरीक्षक विकास कुमार ने दिनारा उप डाकघर में शुक्रवार को एक बैठक की, जिसमें इस डाकघर के अंतर्गत आने वाली सभी 13 शाखा डाकघरों के कर्मी शामिल थे। डाक निरीक्षक ने बताया कि सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि अपने कार्य क्षेत्र के सभी गांवों में सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा आगामी नौ, 10 व 11 जून को आयोजित विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक बालिकाओं का खाता खोलें।

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि शून्य से 10 वर्ष तक कि बालिकाओं का इस योजना के तहत खाता खोला जाएग। इस खाते में प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 से डेढ़ लाख रुपए जमा किया जा सकता है। बालिका के खाते में 15 वर्ष तक यह राशि जमा करनी होगी एवं 21 वर्ष पर परिपक्वता होगी। बालिका की 18 वर्ष उम्र होने के बाद जब भी शादी करनी होगी, उसी समय इस योजना की राशि मिल सकती है। डाक निरीक्षक ने लोगों से अपील की कि बालिकाओं के विवाह व शिक्षा के लिए प्रधानमंत्री की यह अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ अवश्य उठाएं। बैठक में पोस्ट मास्टर मिथिलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, कृपाशंकर समेत सभी 13 शाखा के कर्मी उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार