कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सेविकाओं ने किया जागरूक

मधेपुरा।

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषक क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों के बीच कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान सेविकाओं ने बाल विकास परियोजना के सभी छह सेवाओं से भी आमलोगों को अवगत कराया। सेविकाओं ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अगले छह माह तक बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर विस्तार से जानकारी दी। सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रामअवतार यादव ने बताया कि वैश्विक महामारी को लेकर वर्तमान में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने की स्थिति में आइसीडीएस द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं लाभार्थियों को घर-घर उपलब्ध कराया जा रहा है। लाभार्थियों को दिए जाने वाले पोषाहार, टेक होम राशन, सुधा दूध, टीकाकरण, स्कूली पूर्व शिक्षा सहित रेफरल सेवाएं आदि की जानकारी समय-समय पर लिया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।
पटरी पर फिर लौटने लगी जिदगी, बाजारों में चहल-पहल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार