30 लाख का रेल टिकट हो चुका है रिफंड

संवाद सूत्र, सहरसा: पूर्व मध्य रेल सहरसा स्टेशन पर टिकट कटाने के बजाय रिफंड कराने के लिए यात्रियों की भीड़ जुटने लगी है। भीड़ की अधिकता का आलम यह है कि कई को टिकट रिफंड कराने के लिए काउंटर का कई बार चक्कर लगाना पड़ रहा है। सहरसा स्टेशन पर फिलहाल एक रेलवे आरक्षण काउंटर चालू है। 21 मई से ही रेलवे ने काउंटर तो शुरू कर दिया था। लेकिन रेल टिकट के रिफंड का काम 25 मई से शुरू किया गया। शुरू में तो गिनती के यात्री टिकट रिफंड कराने आते थे। लेकिन एक दो दिन में ही यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी और प्रतिदिन अभी करीब 200 यात्री टिकट रिफंड कराने के लिए सहरसा पहुंच रहे हैं। एक ही काउंटर पर यात्रियों को रेल टिकट भी बन रहा है और उसी काउंटर से रिफंड भी लिया जा रहा है। जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। 25 मई से अब गुरूवार तक करीब 30 लाख के टिकट का रिफंड यात्री करा चुके हैं। प्रतिदिन 400 यात्रियों का टिकट रिफंड किया जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान सहरसा रेल खंडों में विभिन्न ट्रेनों के रेल परिचालन रद होने के कारण रेल टिकटों को यात्रा करने की तिथि से छह माह के अंदर रिफंड कराने की घोषणा रेलवे कर चुकी है। इधर सहरसा में रेल टिकट काउंटर खुलने से टिकट रिफंड के लिए भीड़ बढ़नी शुरू हो गयी है।

नगर पंचायत बनने के बाद भी नहीं मिली नगरीय सुविधा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार