गोलीबारी से दहला नयाटोला माताडीह गांव

मुंगेर। धरहरा थाना क्षेत्र के नयाटोला माताडीह में गैरमजरुआ जमीन का अतिक्रमण किए जाने का विरोध करने से नाराज अपराधियों ने दर्जनों चक्र गोलियां चलाई। हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। देरशाम हुई गोलियों से नयाटोला माताडीह गांव दहल उठा। गोलीबारी को लेकर नयाटोला माताडीह में तनाव व्याप्त है। बताया जाता है कि माताडीह मौजा के खेसरा नंबर 60 गैर मजरुआ जमीन गांव के एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया। इस अतिक्रमण के विरोध में नयाटोला माताडीह के ग्रामीणों ने गैर मजरुआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्व में सीओ मु. अबुल हुसैन को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए धरहरा सीओ द्वारा 18 जून को नापी का तारीख निर्धारित किया गया था। शुक्रवार को ग्रामीणों द्वारा इस मामले को लेकर आवेदन तैयार किया गया था। ग्रामीण इस जमीन पर वाचनालय बनाने का निर्णय लिया है। आवेदन लिखे जाने की जानकारी मिलने के बाद दहशत फैलाने के लिए उनके गुर्गो के द्वारा लगभग एक दर्जन गोलियां चलाई है। इधर, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि विवाद होने की जानकारी मिली है। पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

अब मास्क नहीं लगाने वालों को लगेगा जुर्माना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार