विशेष अभियान में 49 गिरफ्तार, 38 को जेल, एक पिस्टल भी बरामद

मधुबनी। विशेष समकालीन अभियान (एस ड्राइव) के तहत जिले भर में 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया। विभिन्न कांडों में 30 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा 19 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। हालांकि, गिरफ्तार किए गए 49 लोगों में से 38 लोगों को ही जेल भेजा गया। शेष 11 लोगों को जमानतीय धारा में गिरफ्तार करने के कारण थाना से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।

गुरुवार की रात जिले में अभियान चलाया गया था। इसके दौरान राजनगर थाना द्वारा एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो कारतूस, दो मोबाइल, दो सिम कार्ड तथा एक बाइक एवं हरलाखी थाना द्वारा एक बाइक बरामद कर जब्त किए गए। वहीं झंझारपुर थाना ने इस अभियान में 27 लीटर देशी शराब भी जब्त की। इस अभियान के दौरान एक जमानतीय वारंट तथा 15 अजमानतीय वारंट का भी निष्पादन किया गया। हालांकि, एक भी कुर्की के निष्पादन में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। इस अभियान में रहिका, जयनगर, लदनियां, बेनीपट्टी, पतौना ओपी, भैरवस्थान, भेजा, रुद्रपुर, आरएस शिविर, अररिया संग्राम, फुलपरास, घोघरडीहा, लौकही तथा अंधरामठ थाना को एक भी आरोपितों या वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली।
बाजार पर बारिश का असर, एक करोड़ का कारोबार यह भी पढ़ें
इन थानों को मिला जीएस पुरस्कार : अभियान में बेहतर रुचि लेकर गिरफ्तारी करने वाले झंझारपुर थाना, ललमनियां ओपी, सकरी थाना, पंडौल थाना एवं लौकहा थाना को पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने एक-एक सुसेवांक (जीएस) पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। वहीं औसत से कम गिरफ्तारी करने वाले नगर थाना, राजनगर थाना, खजौली थाना, कलुआही थाना, बाबूबरही थाना, बासोपट्टी थाना, बिस्फी थाना, मधवापुर थाना, साहरघाट थाना, हरलाखी थाना, लखनौर थाना, अंधराठाढ़ी थाना एवं खुटौना थाना को पुलिस अधीक्षक ने अधिक रुचि लेने का निर्देश दिया है।
इन थानों ने एसड्राइव में नहीं ली रुचि : विशेष समकालीन अभियान (एस ड्राइव) में रहिका, जयनगर, देवधा, लदनियां, बेनीपट्टी, अड़ेर, खिरहर, भैरव स्थान, मधेपुर, भेजा, रुद्रपुर, फुलपरास, घोघरडीहा एवं अंधरामठ थाना, आरएस शिविर, पतौना ओपी, औंसी ओपी, एवं अररिया संग्राम ओपी कोई भी रुचि नहीं ली। इस कारण पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि भविष्य में विशेष समकालीन अभियान में रुचि लेकर गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करेंगे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार