सरकारी राशि गबन करने के आरोप में मामला दर्ज

मधेपुरा। जिलाधिकारी के निर्देश पर आइसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मु. कबीर ने सरकारी कार्य में अनियमितता बरतने, जालसाजी करने, सरकारी राशि का गबन करने को लेकर सहरसा के गोल्डेन प्रिटिग प्रेस के प्रोपराइटर मु. एजाज आलम के खिलाफ सदर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आवेदन में कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर वॉल पेंटिग व फलैक्स लगाने का काम गोल्डन प्रिटिग प्रेस के प्रोपराइटर को दिया गया था। प्रिटिग प्रेस के प्रोपराइटर के द्वारा वॉल पेंटिग व फ्लैक्स में नियमों का अनुपालन नहीं किया गया। इसकी जांच कर करवाई की गई है। जांच में भी यह बात सामने आयी कि फ्लैक्स का मुद्रण मानदंड के अनुसार नहीं किया गया। साथ ही वॉल पेंटिग भी नियमानुकूल नही किया गया। सरकारी कार्य में अनियमितता बरतने, सरकारी कार्य को अवरूद्ध करने, धोखाधड़ी, जालसाजी एवं सरकारी राशि का गबन करने को लेकर गोल्डेन प्रिटिग प्रेस के प्रोपराइटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के आवेदन पर प्रिटिग प्रेस के प्रोपराइटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
पर्यावरण दिवस पर डॉ. महावीर पार्क में किया गया पौधरोपण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार