पूजा स्थल के समीप मवेशियों को दफनाने को ले डीएम से शिकायत

फोटो- 05 केएसएन 56,57

- मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दिया जांच का निर्देश
संवाद सहयोगी, किशनगंज : गौशाला में लगातार हो रही मवेशियों की मौत व पूजा स्थल के निकट दफनाने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की। ध्यान फाउंडेशन(एनजीओ) के विरूद्ध ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। जिसपर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि मवेशियों की मौत की शिकायत लगातार मिल रही है। जल्द ही टीम गठित कर मामले की जांच कराई जाएगी।
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि ध्यान फाउंडेशन के द्वारा संचालित गौशाला में प्रतिदिन 8-10 मवेशियों की मौत हो रही है। जिसमें गाय, भैंस व बछड़ा शामिल है। मृत मवेशियों का न तो पोस्टर्माटम कराया जाता है और न ही सरकारी पशु चिकित्सालय को इसकी जानकारी दी जाती है। जबकि नियमानुसार किसी भी मवेशी की मौत का पोस्टमार्टम कराना अनिवार्य है। इसके अलावा मवेशी की मौत की सूचना पशु चिकित्सालय को देना होता है। लेकिन बिना सूचना के ही मृत मवेशी को गौशाला स्थित पूजा स्थल के निकट दफना दिया जाता है। जिस जगह पर पशु के शव को दफनाया जाता है, वहां जगह कम रहने के कारण मृत पशुओं को बाहर भी छोड़ दिया जाता है। जिस कारण पूरे गौशाला में दुर्गंध फैल रहा है। इससे महामारी की भी आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। जबकि समीप ही छठ पूजा भी किया जाता है। दूसरी ओर एक माह के बाद श्रावणी मेला शुरू होने वाला है, ऐसे में यहां पर मेला का आयोजन संभव नहीं दिखता। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से आभास झा, मनोज तिवारी, शिवनाथ पंडित, अरूण कुमार व सौरभ कुमार शामिल थे।
आपराधिक घटनाओं के रोकथाम को ले पुलिस चौकस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार